Pulwama हमला : China फिर बना Jaish E Mohammed के Chief Masood Azhar की ढाल | वनइंडिया हिंदी

2019-02-16 723

Pulwama Colen : China again to Support Jaish E Mohammed Chief Masood Azhar. After the Pulwama incident, where the whole world is standing with India in the fight against pulwama incident China has adopted a double stance on this incident. China condemned the terrorist attack and expressed its condolences to the martyrs, but reiterated the same old rage when the Jaish-e-Mohammed's mastermind Maulana Masood Azhar put it on the Global Terrorist List of the United Nations Security Council. In this case, China has protested against putting Masood Azhar in this list by doing Ismail at his veto.

पुलवामा हमले में चीन फिर बना जैश सरगना मसूद अजहर की ढाल |आतंकी संगठन जैश का नाम साल 2002 से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के आतंकी संगठनों की लिस्ट में शामिल है, लेकिन जैश के सरगना मसूद अजहर का नाम संयुक्त राष्ट्र की ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में नहीं है.पुलवामा हमले के बाद जहां एक ओर पूरी दुनिया आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ी दिख रही है, वहीं चीन ने इस हमले पर दोहरा रुख अपनाया है. चीन ने आतंकी हमले की निंदा की और शहीदों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की, लेकिन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में डालने पर वही पुराना राग दोहरा दिया. चीन इस मामले में अपनी वीटो का इस्मेलाल कर मसूद अजहर को इस लिस्ट में डालने का विरोध कर चुका है.

#Pulwama #PulwamaChina #MasoodAzhar #ChinaMasoodAzhar

Free Traffic Exchange